रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन

ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)
ओबरा परियोजना चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।रक्तदान शिविर का कार्यक्रम मेडिकल एडवाइजर लायन डॉ के .एम. जायसवाल एवं एपेक्स हॉस्पिटल कॉपोनेंट ब्लड बैंक के प्रशिक्षित डॉक्टरों की कुशल टीम के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया । कार्यक्रम संयोजक रीजन चेयरपर्सन लायन बृजेश तिवारी ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य ओबरा और आस-पास के जरूरत मंद लोगों को आपातकालीन स्थिति में रक्त मुहैया कराना है ऐसे में विगत कई वर्षों से लायंस क्लब ओबरा गौरव द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जाता रहा है क्लब के पुरूष व महिला सदस्यों द्वारा बड़ी संख्या में उत्साह के साथ रक्तदान किया जाता है।
इस शिविर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( सी.आई.एस.एफ ) के जवानों द्वारा व ओबरा के सम्मानित नागरिकों द्वारा भी बढ चढ़ कर रक्तदान किया जाता है।
क्लब अध्यक्ष लायन अमित सेठ ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल से हमारे लिए हर वर्ष सेवा के कई आयाम तय किये जाते है जैसे- आंखों से संबंधित , भूखों को भोजन , पर्यावरण से संबंधित , डाइबिटीज से संबंधित , बच्चों में कैंसर से बचाव से संबंधित जागरूकता एवं मुख्य रूप से रक्तदान शामिल है।हमारा मानना है कि इस रक्तदान से कई ज़िंदगियों को बचाया जा सकता है।हम सभी इस महान पुनीत कार्य मे आये हुये रक्तदाताओं को कोटि कोटि धन्यवाद देते है। रक्तदान के बाद क्लब के सदस्यों द्वारा रक्तदाताओं को आराम करने के पश्चात ग्लूकोज , जूस व फल दिया गया। सभी रक्तदाताओं को क्लब के पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इस कार्यक्रम में सह सचिव लायन विशाल गुप्ता, एडिशनल चेयरपर्सन लायन जेसी विमल सिंह, एडिशनल चेयरपर्सन लायन सुनीत खत्री ज़ोन चेयरपर्सन लायन बिमल प्रताप चौकसे, सचिव दीपिका गुप्ता, कोषाध्यक्ष आदित्य जायसवाल, लायन सोनिया सेठ, लायन किरण सिंह, लायन सुनीता बर्मन, लायन नूतन चौकसे, लायन मृदुला जायसवाल, लायन रंजना जायसवाल, सुधा गोयल, लायन ममता बंसल लायन शीबा सूद, लायन नैना सिंह, लायन ओ पी सिंह, लायन यू एस जायसवाल, लायन अमरदीप सिंह , लायन कृष्णा केशरी , लायन अश्विनी मिश्र, लायन प्रभात बर्मन, लायन पुष्पराज पांडेय, लायन मनोज जैन, लायन प्रदीप जायसवाल, राजेश तिवारी, संजय सरकार, मिट्ठू सरकार , आदि उपस्थित रहे।

Translate »