प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत मिशन को मुँह चिढ़ाती बीजपुर पुनर्वास की नालियां व कूड़ेदान

रामजियावन गुप्ता

— गन्दगी से बजबजा रही पुनर्वास की गलियां सफाई कर्मी नदारत

बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय ग्राम पंचायत के पुनर्वास प्रथम की आबाद बस्ती की गलियों में लगे कूड़ा करकट और गंदगी के अम्बार से लोगो का बुरा हाल है बजबजाती नालियों से उठ रहे दुर्गंध और रात को मच्छरों के प्रकोप से लोगो का जीना मुहाल हो गया है। इसबाबत बस्ती में आबाद राजेश कुमार ,नीरज अग्रहरि ,अंजनी गुप्ता ,पारस, रामा सिंह ,रामानन्द गुप्ता ,रमेश आदि का कहना है कि सफाई कर्मी बस्ती में कभी नही आता जिसके कारण कई लोगो के घरों में निवास करने वाले किराए दारों द्वारा रात के समय मनमाने तरीके से बेतरतीब जहां तहां प्लास्टिक कूड़ा कचड़ा फेक कर गंदगी फैलाने का कार्य करने से

लोगो के सामने मुसीबत खड़ी हो गयी है। आलम यह है कि बस्ती में गंदगी के कारण लोगो में तरह तरह की अब बीमारियां भी चपेट में ले रही हैं। बताया जाता है कि काफी दिनों पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा कचड़ा निस्तारण के लिए जगह जगह लगाए गए कूड़ेदान गायब हो जाने के कारण लोग बाग अब घरों का

कचड़ा बेतरतीब ढंग से फेक रहे है साफ सफाई के अभाव में बरसात के कारण चोक नालियों से गन्दा पानी की निकासी न होने के कारण दुर्गंध और बदबू से सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है।इसबाबत ग्राम प्रधान पति अमित सिंह से जब बात की गई तो उन्हों ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में कोई सफाई कर्मी नही है इस लिए यह समस्या उतपन्न हो गयी है इसके पहले एक सफाई कर्मी मनोज कुमार गुआल था

जिसका स्थानांतरण 17 अगस्त को हो गया है अभी किसी की यहाँ नियुक्ति भी नही हुई है इस लिए कुछ स्थानों पर गन्दगी हो गयी है। मैं स्वयं आदमी लगा कर सफाई कराने जा रहा हूँ।

Translate »