दुद्धी।(भीमकुमार) नगर पंचायत दुद्धी में शनिवार शाम करीब 5:00 बजे नगर पंचायत के कर्मचारियों ने आवारा पशुओं को पशु आश्रय में पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा दर्जनों आवारा पशुओं को ठेमा नदी स्थित पशु गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया। कस्बे में घूम रहे आवारा पशुओं को पशु आश्रय भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई, चेयरमैन राजकुमार ने कहा कि पशु स्वामी से अपील किया गया था, पर उसका कोई असर नहीं दिखाई दिया, जिसे अब नगर के पशुओं को छुट्टा छोड़े जाने पर अब पता चलते ही पशु स्वामियों पर कार्रवाई की जाएगी। आलोक अग्रहरी कस्बा निवासी दुद्धी ने बताया कि कस्बे के दुकानदार एवं राहगीरों के लिए आवारा पशु बहुत बड़ी समस्या बनी हुई थी। इससे अब निजात मिलेगा।