*प्रेरणा एप के विरोध में बीआरसी दुद्धी में चला पोस्टकार्ड अभियान

दुद्धी(सोनभद्र) 21 सितम्बर को प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने एकजुट होकर माननीय मुख्यमंत्री जी को लिखित पोस्टकार्ड के जरिये अपनी व्यथा प्रकट की।जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के निजता व सम्मान के लिए वह हर सम्भव प्रयास जारी रखेंगे।आप लोग संगठित रहिए।किसी भी प्रकार की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगा। संघ हमेशा शिक्षकों के साथ है।हम शिक्षक राष्ट्र निर्माता कहे जाते हैं और हमें इस प्रकार से अपराधियों जैसा बर्ताव करना समझ से परे है।चाहे जो भी हो आप लोग प्रेरणा एप कतई डाऊनलोड न करें। शैलेश मोहन(अध्यक्ष,उच्च प्रा0शि0संघ,दुद्धी) ने कहा सरकार शिक्षक की समस्याओं पर भी गंभीरता से सोचे।एक शिक्षक विद्यालय के लिए अपनी पूरी

ज़िंदगी लगा देता है फिर भी उसे न तो पेंशन, न मेडिकल सुविधा, न बीमा आदि की सुविधा नहीं दी जाती।असीमित कार्यों के बोझ तले हर शिक्षक दब सा गया है।मुसईराम ने कहा अब तो शिक्षकों से प्रधानाचार्य,एनपीआरसी व एबीआरसी के पद भी छिने जा रहे हैं।ये सब अन्याय अब सहन नहीं किये जायेंगे।इस अवसर पर अखिलेश गुंजन,सुनील पांडेय,जितेंद्र चौबे,मो0आज़म,कामता प्रसाद,राज प्रताप,विमलेश,सलीमुल्लाह,रामरक्षा, अविनाश गुप्ता,हृदय गिरी, लोकपति,यशवंत, मीरा,सरिता,प्रियंका,शिवपूजन, भोलानाथ,उर्मिला, बृजेश मौर्य आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Translate »