
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
लोगों ने लगाया चिकित्सकों व स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप।
बभनी। थाना क्षेत्र के डूमरहर गांव में रविवार की शाम तीन बजे एक महिला को प्रसव का दर्द शुरू हो गया जिससे परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया जहां प्रसव के पश्चात शिशु के दाहिने हांथ में सूजन होने लगा जिससे परिजनों के घबराने से चिकित्सकों के द्वारा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया वहीं उपचार के दौरान चिकित्सकों ने प्लास्टर लगा दिया और बताया कि हांथ फ्रैंक्चर हो चुका है। पीड़िता फरजाना परविन के पति पति इरफान ने बताया कि मेरे दो बच्चे हैं और ये तीसरा बच्चा है।और स्टाफ नर्स सिन्नी पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहां पहुंचे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सुधीर पांडेय सुरेश व अपनादल कार्यकर्ता अर्जुन ने आरोप लगाते हुए बताया कि यहां चिकित्सकों व स्टाफ नर्सों की घोर लापरवाही देखने को मिलती रहती है इतना ही नहीं स्टाफ नर्स को पैसे लेने का भी आरोप लगाया उन्होंने यह भी कहा कि सिन्नी पैसे लेने के मामले में सुर्खियों में छाई हुई है और हम सभी इस नवजात के साथ घोर लापरवाही को देखते हुए कार्रवाई की मांग करते हैं।इस संबंध में जब चिकित्सक वरुणानिधी से बात किया गया तो उनका कहना था कि प्रसव सामान्य तरीके से कराया गया था जिला चिकित्सालय में रेफर के बाद एक्सरे रिपोर्ट भी मिल चुका है हांथ में सूजन है फ्रैक्चर नहीं।
वहीं सिन्नी ने बताया कि डिलीवरी सामान्य तरीके से कराई गई थी लोगों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है। जब स्वास्थ्य अधिक्षक डा.गिरधारीलाल से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि प्रसव सामान्य तरीके से कराया गया था बच्चे के हांथ में सूजन भी था जो बाद में हुआ जिसका एक्सरे रिपोर्ट भी है।जिससे देखा जा सकता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal