वाहन स्वामी,चालक सहित क्रेशर मालिक पर मामला दर्ज,हड़कम्प।
लगातार अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध जांच रहेगी जारी,होगी कड़ी कार्यवाही-जीके दत्ता(खान निरीक्षक)

सोनभद्र-उत्तरप्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप लगातार उपखनिजो को अवैध खनन/परिवहन के करते पाए जाने पर खनन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही कर मामला पंजीकृत किये जाने के क्रम में शनिवार को सोनभद्र जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी व खान अधिकारी के निर्देशन में खान निरीक्षक जीके दत्ता ने खनिज मोहर्रिर खनिज विभाग टीम द्वारा वाहनों के सघन जांच व निरीक्षण के दौरान 3 ट्रकों वाहन संख्या यूपी 67 एटी 0605,यूपी 50 बीटी 8445,यूपी 53 ईटी 5491 के प्रपत्रों की जांच में पाया गया कि मध्यप्रदेश राज्य के परिवहन प्रपत्र पर खनिज जनपद सोनभद्र के डाला क्षेत्र से लेकर जाया जा है।जांच में मध्यप्रदेश से राबर्ट्सगंज की दूरी के अनुरूप कम समय मे उक्त दूरी तय कर पाना सम्भव नही होने पर वाहन चालकों से पूछताछ में बयान पर उक्त वाहन स्वामी,वाहन चालक व अन्य संलिप्त क्रेशर प्लांट मालिको(नाम व पता अज्ञात) के विरुद्ध उत्तरप्रदेश उपखनिज परिहार नियमावली 1963 के नियम 3/57/70 व खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4 व 21 तथा भारतीय दंड संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।खनन विभाग के कार्यवाही से अवैध खनन व परिवहन करने वालो में हड़कम्प मच गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal