
सोनभद्र।।जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की लोकप्रिय सरकार के ढाई साल पूरा होने पर जिले में प्रदेश सरकार की नीतियों, निर्णयों, लाभार्थी परक कार्यक्रमों व जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए सचल बड़ी एलईडी वाहन से प्रचार-प्रसार जारी है। उन्होंने बताया कि चुर्क बाजार, राबर्ट्सगंज, बाजार, सलखन बाजार, चोपन बाजार आदि स्थानों पर एलईडी वैन के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया। उन्होंने सचल एलईडी वाहन के संचालन के बारे में बताया कि 22 सितम्बर को ओबरा, डाला आदि, 23 सितम्बर, को कोन, विण्ढमगंज, दुद्धी आदि, 24 सितम्बर को गोविन्दपुर आश्रम मोड़ गोविन्दपुर म्योरपुर आदि, 25 को बभनी आसनडीह आदि, 26 को रेनुकूट पिपरी हाथीनाला आदि, 27 को नगवां वैनी आदि, 28 को चतरा राबर्ट्सगंज आदि 29 को घोरावल करमा आदि, 30 को घोरावल शाहगंज आदि, 01 अक्टूबर, 2019 को राबर्ट्सगंज तहसील मण्डी परिसर आदि, 02 को करमा केकराही हिन्दुआरी आदि, 03 को बहुअरा, सुकृत आदि तथा 04 अक्टूबर, 2019 को गुरमा बाजार मारकुण्डी बाजार आदि स्थानों पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal