रामजियावन गुप्ताबीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के कर्मचारी विकास केंद्र एवं कार्यकारी निदेशक के मंथन सभागार कक्ष में सुरक्षा के बावत चार दिवसीय एलएमआई-पीटीडबल्यू कार्यशाला का आयोजन किया गया । आयोजन का प्रथम चरण चालू माह सितंबर 2019 के 17 एवं 18 तारीख को कर्मचारी विकास केंद्र में तथा द्वितीय चरण 19 एवं 20 तारीख को कार्यकारी निदेशक के मंथन सभागार कक्ष में किया गया । एनटीपीसी के सेवानिवृत्त कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशन सर्विसेस एंड कंसलटेंसी) वाई वी राव ने उपस्थित परियोजना के उच्चाधिकारियों को एलएमआई-पीटीडबल्यू सिस्टम के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारियाँ दी । उन्होने बताया कि कार्य क्षेत्र में उनके द्वारा बताई गई सावधानियों को बरतने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है । कार्यक्रम में एनटीपीसी रिहंद एवं सिंगरौली परियोजना के कुल लगभग 125 उच्चाधिकारियों ने भाग लेकर प्लांट सुरक्षा के संदर्भ में विशेष जानकारियाँ हासिल की ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी निदेशक (रिहंद) ए के मुखर्जी, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय आदि के साथ-साथ रिहंद एवं सिंगरौली परियोजना के अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे । कार्यक्रम के प्रथम चरण का संयोजन उप महाप्रबंधक (पी एंड एस) परमानंद राऊत व वरिष्ठ प्रबंधक (ईडीसी) रविन्द्र सिंह ने किया ।