शक्तिनगर सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर अनुभाग द्वारा अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ए के जाडली और संजीवनी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी एम एम साब्दे के निर्देशन मे संजीवनी चिकित्सालय, शक्तिनगर मे स्वांस एवं संक्रामक रोग संबंधी निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया I शिविर का उदघाटन करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकरी ने स्वांस एवं संक्रामक रोग संबंधी बीमारी से संबन्धित लोगो के अंदर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हैंड बुक का लोकार्पण किया जिसे शिविर मे आए लोगो मे वितरित किया गया I डॉ. रवीद्र कुमार ने उपस्थित लोगो को स्वांस एवं संक्रामक रोग के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की I
शिविर मे संजीवनी चिकित्सालय के डॉ. रवीद्र कुमार, डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ और डॉ. दीपक द्वारा कुल 211 मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और संजीवनी चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा मरीजो को आवश्यक दवाइया वितरित की गई I शिविर मे सीएसआर की टीम से ए के चतुर्वेदी (स०प्र०/मा०सं०), गौरव महतो और देवेश कुमार मौजूद रहे I शिविर का संयोजन ए के चतुर्वेदी (स०प्र०/मा०सं०) द्वारा किया गया I