● भारत की सुंदरता, तन – मन – परिवेश की संपूर्ण स्वच्छता…..

—डी ए वी रिहंद ने दिया राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान का रचनात्मक संदेश।
— शापिंग कांप्लेक्स सब्जी मंडी में कागज के थैले बांटकर और सफाई करके प्राचार्य संग विद्यार्थियों और शिक्षकों ने किया लोगों को पर्यावरण की स्वच्छता के प्रति जागरूक ।

बीजपुर / सोनभद्र

भारत को स्वच्छ – स्वस्थ और सुंदर बनाने के राष्ट्रपिता बापू के सपनों को साकार करने की दिशा में डी ए वी संस्था समर्पित भाव से राष्ट्र सेवा करती रहेगी और अपने होनहार विद्यार्थियों के माध्यम से जन जन को
प्लास्टिक के खतरों तथा गंदगी से होने वाली जन – धन की हानि से अपने रचनात्मक कार्यों द्वारा अनवरत जागरूक करती रहेगी ‘प्राचार्य राजकुमार के इस संदेश और संकल्प के साथ निकली विद्यार्थियों शिक्षकों की रैली ने शापिंग कांप्लेक्स स्थित
सब्जी बाजार में दुकानदारों और ग्राहकों को कागज की थैली बांटकर राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन में सहयोग करने की अपील की। विद्यार्थियों ने दुकानदारों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले जानलेवा खतरों से अवगत कराते हुए घर और बाहर साफ – सफाई रखने से होने वाले

फायदों से अवगत कराया।अभियान की अगली कड़ी में प्राचार्य संग शिक्षकों और विद्यार्थियों ने झाडू लगाकर सब्जी मंडी परिसर की सफाई की तथा कूड़े को कूड़ेदान
में डालकर सफाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संदेश दिया।स्वस्थ भारत, स्वस्थ भारत , स्वच्छता ही सेवा है तथा स्वच्छता की अलख जगाएंगे , भारत स्वस्थ बनाएंगे के नारों के साथ निकली स्वच्छता अभियान रैली और उसके कार्यों की लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है ।

Translate »