बाराबंकी मेंअवैध रुप से हरियाणा से लगभग 13 लाख रुपये तस्करी कर लाई जा रही 11280 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

बाराबंकी।जनपद बाराबंकी मेंअवैध रुप से हरियाणा से लगभग 13 लाख रुपये तस्करी कर लाई जा रही 11280 बोतल अंग्रेजी शराब को थाना रामसनेहीघाट पुलिस की सक्रियता से किया गया बरामद, वाहन भी किया गया जब्त।

जाने पूरी घटना क्रम

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के दिशा निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट आलोकमणि त्रिपाठी को आज दिनांक 20.09.19 को मुखबिर की सूचना पर गाड़ी में हरियाणा से अवैध शराब लाने की जानकारी प्राप्त हुई उक्त जानकारी के क्रम में लखनऊ फैजाबाद हाइवे पर सुबह समय – 07.00 बजे सुबह राजस्थानी ढाबा से 100 मीटर लखनऊ की तरफ डी.सी.एम. वाहन संख्या- KA- 01 AA 9108 संदिग्ध खड़ी मिली। हमराही पुलिस की मदद से गाड़ी को चेक किया गया तो गाड़ी में ऊपर की तरफ लकड़ी लदी है तथा नीचे कैसिनो ब्रान्ड की अंग्रेजी शराब की क्वाटर 235 पेटी बरामद हुई। 01 पेटी में लगभग 48 शीशी (180 ML) की हैं। चूंकि बरामद गाड़ी से हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी ब्रिकी उत्तर प्रदेश में अवैध है। गाड़ी के पंजीकृत स्वामी के विरुद्ध Excise Act की धारा 60/63/72 में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। टीम गठित कर यथाशीघ्र वाहन स्वामी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।। मौके पर क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु बुलाया गया। इसके पूर्व दिसम्बर 2018, मार्च 2019, अप्रैल 2019, अगस्त 2019 में भी भारी मात्रा में अवैध रुप से ले जायी जा रही हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की बरामदगी थाना रामसनेहीघाट पुलिस द्वारा की जा चुकी है तथा इनमें पकड़ी गयी समस्त गाड़ियों को धारा 72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट द्वारा क्रमश: 02 लाख, 07 लाख, 15 लाख, 25 लाख रुपये में जब्त करने की कार्यवाही की जा चुकी है।

बरामदगी का स्थान व समय–
दिनांक 20.09.19 को समय 07.00 बजे, लखनऊ फैजाबाद हाइवे राजधानी ढाबा थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी।

बरामदगी
1. कैसिनों ब्राण्ड की 235 पेटी शराब (कुल 11280 बोतल, कुल कीमत लगभग 13 लाख रुपये)
2. डी0सी0एम0 वाहन संख्या KA-01 AA 9108

पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 आलोक मणि त्रिपाठी थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी।
3. हे0का0 मंसूर अहमद, का. बिष्णु तिवारी थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी।
4. का0 चालक मुश्ताक अली अंसारी थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी।

Translate »