पर्यावरण संरक्षण के लिए सृष्टि महिला समिति ने बांटे 150 कपड़े के थैले

महिलाओं को किया पॉलिथीन की थैलियों का परयोग नहीं करने के प्रति जागरूक

सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति ने शुक्रवार को ‘ट्रांसफॉर्म सिंगरौली’ मिशन में योगदान देते हुए निगाही क्षेत्र को आवंटित ग्राम-पंचायत गहिलरा में सिंगल यूज प्लास्टिक हटाओ अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया। समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीरजा गोमस्ता की अगुवाई में समिति की सदस्याओं ने शिविर में शामिल हुईं लगभग 150 ग्रामीण महिलाओं को कपड़े से बने थैले दिए। दैनिक जीवन के कार्यों में पॉलिथीन की थैलियों के स्थान पर कपड़े के थैलों के प्रयोग को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण संरक्षण में योगदान देने के उद्देश्य से थैले दिए गए।

श्रीमती गोमास्ता एवं उनकी टीम ने शिविर में शामिल हुई महिलाओं को प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से समझाया और उनसे रोजाना ज़रूरत का सामान लाने-लेजाने में पॉलिथीन की थैलियों के स्थान पर कपड़े के थैलों का ही उपयोग करने की अपील की।

महिलाओं ने गहिलरा ग्राम-पंचायत के हाट बाजार की साफ़-सफाई और प्लास्टिक की थैलियों के संग्रहण के लिए श्रमदान भी किया गया।
जागरूकता शिविर के आयोजन में सृष्टि महिला समिति की श्रीमती शशि दुहान, श्रीमती माधवी मिश्रा, श्रीमती कविता मोहन सहित अन्य सदस्याओं ने योगदान दिया।

Translate »