पीजी कालेज दुद्धी में मनाया गया ओजोन दिवस

दुद्धी।(भीमकुमार) भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्य डॉ. नीलांजन मजूमदार की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मिथिलेश कुमार गौतम ने ओजोन परत के क्षरण से होने वाले दुष्परिणाम पर विस्तृत चर्चा किया।कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डॉ हरिओम वर्मा ने ओजोन परत में कैसे छिद्र हो रहा है तथा विषय से सम्बंधित वक्तव्य दिया। इस कार्यक्रम में

विषय से सम्बंधित भाषण प्रतियोगिता कराया गया।निर्णायक डॉ रामसेवक सिंह यादव, श्रीमती आरजू सिंह,डॉ प्रभात कुमार पाण्डेय और डॉ जगजीत सिंह के निष्पक्ष मूल्यांकन स्वरूप प्रथम स्थान रश्मि शर्मा बी.एस सी.तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान रोशनी बी.एस सी.द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान चन्द्रेश बी.एस सी.द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया।परिणाम की घोषणा करते हुए प्राचार्य ने विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय परिवार की तरफ से बधाई देते हुए विषय से सम्बंधित सारगर्भित वक्तव्य दिया। इस कार्यक्रम में डॉ रामजीत यादव, डॉ राकेश कन्नौजिया, कर्मचारीगण तथा बहुतायत संख्या में छात्र- छात्राएं मौजूद थे। उक्त जानकारी मीडिया विभाग की आरजू सिंह ने दिया।

Translate »