सोनभद्र। रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के पुलिस लाइन चुर्क में पोल पर बिजली बनाते समय हरिशंकर उर्फ पिंटू पुत्र बनारसी 45 वर्ष निवासी रेलवे स्टेशन रोड चुर्क की हुई मौत।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के रावर्ट्सगंज खंड के विद्युत सब स्टेशन चुर्क से पुलिस लाइन चुर्क की बिजली बनाने संविदा लाइनमैन हरिशंकर आज सुबह गया था , जो अपने मोबाइल फोन से सम्बन्धित जुनियर इंजीनियर से बात कर सट-डाउन लेने के बाद बिजली के खम्भे पर चढ़कर कार्य शुरू किया। वह खम्भे से चढ़कर जैसे ही कार्य करना शुरू किया कि अचानक बिजली आ गयी और वह बिजली के करेन्ट के सम्पर्क में आ गया। बिजली का करेंट लगने से लाइनमैन सीधे खम्भे से नीचे गिर गया , जिससे उसको चोट भी आई। पुलिस लाइन में मौजूद आरआई ने अपने सहयोगियों के साथ लाइनमैन को जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल पहुचते ही चिकित्सको ने उपचार किया लेकिन उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। चिकित्सको ने घण्टो प्रयास के बाद भी लाइनमैन हरिशंकर को बचा नही पाए और उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी पुलिस ने उसके परिजनों को दिया , जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
इस घटना की जानाकरी होने पर जिला अस्पताल पहुचे परिजन रविशंकर का कहना था कि उन्हें फोन के द्वारा फोन पर मालूम हुआ कि बिजली बनाते समय करेन्ट लगने से उसके भाई की मौत हो गयी है। परिजनों ने इस घटना के लिए पूरी तरह से बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया , इसके साथ ही सरकार द्वारा बिजली दर बढ़ाया जा रहा है लेकिन कोई सुविधा नही दी जा रही। हमारी मांग है कि विभाग परिवार के सदस्य को नौकरी और मृतक की बेटी के बालिका होने तक पूरा खर्च दिया जाय।
वही इस घटना पर अधिशाषी अभियंता एसके सिंह ने बताया कि चुर्क सब स्टेशन पर तैनात हरिशंकर उर्फ पिन्टू संविदा लाइनमैन था , जो आज सुबह पुलिस लाइन की बिजली सही करने गया था।11 केवी मुख्यालय और 11 केवी इंजीनियरिंग कालेज की लाईन जा रही थी, वह मुख्यालय की लाइन का शट डाउन लिया था लेकिन इंजीनियरिंग कालेज की लाइन का शट डाउन नही लिया था। इस काम के दौरान उसे बिजली का एलटी करेन्ट लगा या फिर काम के समय शाक लगा है यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। पिन्टू विभाग का संविदाकर्मी था उसका इंश्योरेंस कराया गया है , जिसके माध्यम से मुआवजा दिया जाएगा।
जिला अस्पताल पहुचे एसडीएम यमुनाधर चौहान ने कहा कि एक्सईएन हाईडिल से वार्ता हुई है मृतक के परिजनों को इंश्योरेंश के माध्यम से 5 लाख मुआवजा दिया जाएगा और परिवार के दो सदस्यों को पेंशन दिया जाएगा। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक्सईएन विद्युत से भी बात हुई है।