सोनभद्र। प्रदेश की सत्ता सम्भालते ही मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सड़को को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया था। और आज ढाई साल पूरा होने पर सरकार अपनी उपलब्धियों को गिना रही है तो वही देश के 115 अति पिछड़े जिले में शामिल सोनभद्र जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र के न्यू कालोनी में पूर्वांचल नव निर्माण मंच और रहवासियों ने गड्ढे में धान की रोपाई कर अपना विरोध जताया।इस दौरान रहवासियों ने न्यू कालोनी से पकरी गांव से होकर वाराणसी – शक्तिनगर राज्य मार्ग में मिलने वाली इन सड़क के गड्ढों को तत्काल बंद कराने तथा नव निर्माण कराये जाने की मांग जिला प्रशासन से किया। वही पूर्वांचल नव निर्माण मंच के उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए सड़क के गड्ढों को तत्काल बंद कराकर सड़क के नव निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करवा कर धन सस्वीकृत कराने की मांग किया।इस सड़क के निर्माण हो जाने पर हजारों लोगों को नारकीय यात्रा से मुक्ति मिल सके । मंच के अशोक पाण्डेय तथा रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा आबादी वाले न्यू कालोनी की यह सड़क जिसकी लंबाई लगभग तीन किलोमीटर है, पूर्ण रूप से जर्जर व क्षतिग्रस्त हो गई है। इस सड़क में जगह -जगह गड्ढे होने से आये दिन हादसे हो रहे हैं।प्रदर्शन के दौरान मोहल्ले की जागरुक महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और राजकुमारी, संगीता, पल्लवी तथा पूनम ने बताया कि न्यू कालोनी के मुख्य मार्ग के साथ साथ कालोनी की गलियों की हालत बहुत खराब है ।पूरे वर्षभर लोग परेशान रहते हैं। महिलाओं ने न्यू कालोनी की आखरी दोनों दिशाओं की गली को भी बनवाने की मांग जिला प्रशासन से किया है। रहवासी अकबर अंसारी, गया यादव, अमन पाण्डेय ने भी धान की रोपाई करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की असंवेदनशीलता का असर है कि मुख्यालय से सटे संपर्क मार्ग जर्जर हैं और चेतावनी भी दी कि यदि जल्द से जल्द सड़क गड्ढा मुक्त नही हुई तो पूर्वांचल नव निर्माण मंच के बैनर तले आंदोलन प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर मंजूर आलम , सुरेश, सावित्री देवी , गगन, दिनेश मिश्रा सहित दर्जनो रहवासी लोग मौजूद रहे।