दलित दिव्यांग ने उत्पीड़न के खिलाफ न्याय के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार

बीजपुर(सोनभद्र): प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही देश के दिव्यांगों के लिए बहुत कुछ किया और दिया हो लेकिन एनटीपीसी रिहन्द के आवासीय परिसर स्थित सूचना एवं तकनीकी बिभाग के मुखिया इन दिनों बिभाग में कार्यरत एक दिव्यांग एवं अनुसूचित कुलदीप के पीछे पड़े हुए हैं। कुलदीप उक्त अधिकारी से तँग आकर प्रधान मंत्री सहित जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक,एनटीपीसी के उच्चाधिकारियों सहित स्थानीय थाने में पत्र देकर गुहार लगाते हुए सम्मान की रक्षा और रोजी रोटी को बचाने की याचना करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। कुलदीप ने अधिकारियों को भेजे पत्र में उप महाप्रबंधक पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए आधा दर्जन आडियो, वीडियो, और फोटो ग्राफ्स भी संलग्न किये है। दिव्यांग कुलदीप ने बताया कि उप महाप्रबंधक आईटी उससे बहुत नाराज हैं और नाराजगी का कारण है उनके निर्देशानुसार वेस्टीज कम्पनी का निर्धारित मात्रा में साबुन तेल न खरीदना। तथ्यों के आधार पर कुलदीप ने बताया कि साहब भद्दी भद्दी गालियाँ देते है ,उसके विकलांगता पर व्यंग कसते है , ताने मारते है और नोकरी से निकाल देने की धमकी देते है , वेस्टीज कम्पनी का अधिक से अधिक मेम्बर बनाने के लिए रिस्तेदारो को दबाव बनवाते है, हर महीने 3000/-रुपये का साबुन तेल और अन्य प्रोडक्ट खरीदने के लिए फोन और व्हाट्स एप्प मैसेज कर के रात दिन परेशान करते है, मना करने पर जाती सूचक शब्द बोल कर जलील करते हैं जिसके कारण दुखी कुलदीप ने देश के पीएम सहित उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है और न्याय की गुहार लगाई है। मूल रूप से वाराणसी जनपद निवासी कुलदीप कम्प्यूटर से स्नातक है संविदा पर कार्यरत गरीब परिवार का कुलदीप को 13700/-बेतन मिलता है इसी में घर खर्च माता पिता और दवा इलाज आदि में खर्च के बाद कुछ भी नही बचता वावजूद अब तक 19000/- रुपये का उप महाप्रबंधक की मैडम से वेस्टीज कम्पनी का प्रोडक्ट खरीद चुका है ।

Translate »