बरगवां ।हिण्डालको महान सी.एस.आर. को आय अर्जन क्षेत्र में निगमित समाजिक दायित्व के तहत देश का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ‘‘सी.एस.आर. टाइम्स‘‘ एवार्ड प्राप्त कर सिंगरौली जिले सहित आदित्य बिडला ग्रुप को गौरवान्वित किया। ‘‘सी.एस.आर. टाइम्स अवार्ड‘‘ नेनल सी.एस.आर.सम्मिट 2019 का आयोजन दिल्ली के सिल्वर ऑक हैबिटेड सेन्टर में आयोजित किया गया, जिसमें देश की बड़ी कम्पनीयो ने इस एवार्ड के लिये सिरकत की जिसमें हिण्डालको महान मुल्यांकन की कसौटी पर खरा उतरते हुए इस एवार्ड के लिये चुना गया। हिण्डालको महान द्वारा देवसर तहसील के अन्तर्गत 19 ग्राम पंचायतों में आय अर्जन क्षेत्र में बेहतरीन कार्य एवं लोगो के लिये कृषि, डेरी, बकरी पालन, मछली पालन खासकर महिलाओ के लिये मच्छरदानी, बैग, पापड़, हैण्डवॉश कपडा सिलाई को लाभ का धन्धा बनाने के लिये इस एवार्ड के लिये चुना गया। इस एवार्ड सेरिमनी में जी किन रेड्डी जो कि मिनिस्टर ऑफ स्टेट होम अफेयर्स, श्रीमति रेखा शर्मा चेयरमेन ऑफ द नेनल कमिन फॉर वूमेन इन इण्डिया, एम.पी. वीरेन्द्र कुमार मेम्बर ऑफ राज्य सभा के कर कमलो द्वारा मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी व सी.एस.आर. विभाग प्रमुख यसवंत कुमार ने ‘‘सी.एस.आर.टाइम्स‘‘ एवार्ड को ग्रहण किया। हिण्डालको महान के मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी ने नेनल सी0एस0आर0 सम्मिट 2019 में कैसे सामाजिक निगमित दायित्व कम्पनीयो के लिये महत्वपूर्ण है विषय पर पैनल चर्चा में अपना मत रखा। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि द्वारा हिण्डालकों द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गई एवं अपील की गई की आगे भी क्षेत्र के विकास के लिये इस तरह के कार्य करते रहें। पुरस्कार मिलने के उपरान्त परियोजना प्रमुख रतन सोमानी एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सी.एस.आर.टीम को बधाई दी गई।