हिण्डाल्को सीएसआर ने किसानों को बताई पैदावार बढ़ाने की नई तकनीकि

किसानों को बीज वितरित करते अभिजीत व कृषि अधिकारी

हिण्डाल्को सीएसआर ने किसानों को बांटे उन्नत किस्म के बीज, पैदावार बढ़ाने का दिया प्रशिक्षण

रेणुकूट । हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सतत् विकास को मजबूती प्रदान करने हेतु अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत ग्रामीण कृषकों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से उन्हें सब्जी उत्पादन से जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में ‘आदित्य बिड़ला रुरल टेक्नोलॉजी पार्क’, म्योरपुर में आयोजित किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान म्योरपुर विकासखंड के किसान क्लब के 87 किसानों को फसल पैदावार बढ़ाने तथा उससे होने वाली आमदनी में वृद्धि हेतु टमाटर, फूलगोभी, मिर्च, बैंगन इत्यादि के उन्नत किस्म के बीज वितरित किये गये। साथ ही कृषि विशेषज्ञों द्वारा सब्जी उत्पादन के लिए खेतों को तैयार करने एवं फसलों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।
उपरोक्त कार्यक्रम की शुरुआत हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अभिजीत द्वारा की गई। उन्होंने किसानों को उन्नत खेती हेतु नवीनतम तकनीकि अपनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने मौजूद सभी किसानों से अपने-अपने खेतों की मिट्टी की जांच ‘आदित्य बिड़ला रुरल टेक्नोलॉजी पार्क’ स्थित मृदा जांच केंद्र में कराने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि मृदा की गुणवत्ता जांच कर किसान कम लागत में ही अधिक उत्पादन का लाभ उठा सकते हैं। म्योरपुर विकासखंड के कृषि अधिकारी श्री बृजेश सिंह एवं श्री राजेश कुमार ने किसानों को सब्जी उत्पादन हेतु खेती की तैयारी करने, बीज शोधन एवं कीटों से फसल के बचाव के बारे में बताया। इसी क्रम में कृषि अधिकारियों ने किसानों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘कृषक सम्मान निधि’ कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और किसानों को इसका लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक अनुनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण विकास अधिकारी राजेश सिंह ने किया।

Translate »