— सोन नदी से बालु डम्प कर अन्यत्र किया किया जा रहा सप्लाई।
गुरमा( सोनभद्र ) कैमुर वन परिक्षेत्र स्थित गुरमा वन रेंज पटवध कनछ मध्य सोन नदी मुड़कट्टा के समीप रात के अंधेरे में बालु का अवैध खनन परिवहन पुनः धड़ल्ले से होने का समाचार प्रकाश में आने से वन विभाग के तमाम प्रयासों पर प़श्न चिन्ह लग गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
अभी कुछ दिन पुर्व बन विभाग ने सोन नदी के तलहटी बालु के जगह ठिकानों को जेसीबी मशीन से सभी सम्पर्क मार्गों खुदवा कर कुछ हद तक अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाने में सफलता भी पाई थी । लेकिन पुनः अवैध खनन कर्त्ताओं ने सभी प्रयासों को धद्ता बताते हुए बालु का अवैध खनन जारी कर दिया।
अब देखना है कि बन विभाग अवैध खनन कर्त्ताओं पर कौन सी हथकंडे अपनाती है।बन विभाग के प्रयासो पर प़श्न चिन्ह लगने का क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।