अर्द्धनिर्मित कुओं को समयसीमा के अंदर पूरा कराने के लिए भाजपा नेता ने डीएम को भेजा पत्र

दुद्धी। पूर्व जिलामहामंत्री भाजपा सुरेन्द्र अग्रहरि ने जनपद में बन रहे कुओं के निर्माण को अतिशीघ्र पूरा कराए जाने के सन्दर्भ में जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। पत्र में उल्लेख किया है कि सोनभद्र जनपद के 8 विकास खण्डों में कुओं का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।लेकिन उन कुओं के निर्माण कार्य को धीमी गति से कराया जा रहा है। अधिकांश कुएं खुदाई कराकर छोड़ दिया गया है जिससे आकस्मिक घटना घट जा रही हैं। अर्धनिर्मित कुओं में कोई डूब कर मर जा रहा है ,कोई गिर कर घटना-दुर्घटना हो रहा है। यह क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है, इसे गंभीरता से लिया जाए। अतिशीघ्र कुओं के निर्माण कार्य में गति लाया जाए। जहाँ पर कार्य नही हो पा रहा है, उन कुओं के चारो तरफ जाली लगवा दिया जाए।
झारोकला-मझौली सीमांत पर स्थित अशोक पाल की बारह वर्षीय पुत्री की मंगलवार को अधूरे पड़े एक सरकारी कुएं में गिरने से मौत हो गई थी। इस घटना को देखते हुए सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी व अन्य लोग जो इस कार्य को देख रहे हैं ,उनको इस कार्य को पूर्ण कराने का( समय सीमा के अन्दर )अविलम्ब आदेश जारी किया जाए।

Translate »