गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

सोनभद्र। गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी ने शंकर शाह मराबी , कुंवर रघुनाथ शाह मराबी व नीलाम्बर खरवार पीताम्बर खरवार के शहादत दिवस के अवसर पर विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्र्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शहादत दिवस मनाया गया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित 12 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपा। इस दौरान मुख्य अतिथि डा. अशर्फी सिंह परस्ते ने कहा कि आदिवासी मूल निवासी समाज का जो कानून बने है,उसे लागू किया जाय।वनाधिकार अधिनियम को गांव स्तर , ब्लाक स्तर, तहसील स्तर व जिला स्तर के माध्यम से अधिभोग प्रमाण पत्र दी। उन्होंने कहा कि आदिवासी , जनजाति मूल निवासी समाज जिस भूमि पर पूर्वज काल से अनादि काल से निर्वाध शांति पूर्वक बसे जोत कोड कर के अपना श्रम शक्ति से अन्न उपजा कर परिवार सहित जीवन यापन कर रहे। उस भूमि पर नाम दर्ज करके संक्रमणी भूमिधर घोषित किया जाये। वही विशिष्ट अतिथि राम सिंह पोया प्रदेश सचिव ने कहा कि जिले में जनजातीय विकास परियोजना समाज कल्याण अधिकारी के पास है , उसे अलग कार्यालय आफिस मुहैया कराया जाए। वही अन्य समस्याओं पर वक्ताओ ने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर श्रीराम टेकान , रामचन्द्र पेकाम , विनोद सिंह खरवार , धर्मेन्द्र पोसवान, शिव प्रसाद अर्मो , रामकुमार मरकाम , हीरालाल मरकाम , रामरति पोया, हीरालाल मरपंची, विश्वनाथ टेकाम , आशा देवी मरकाम, कमली देवी , बचिया देवी समेत पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया ने अध्यक्षता और जिला उपाध्यक्ष हरि प्रसाद सम्बन्धी ने संचालन किया।

Translate »