50 करोड़ लोगों का होगा 5 लाख तक मुफ्त इलाज
दुद्धी। आयुष्मान भारत के तहत संचालित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए बुधवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को केंद्र अधीक्षक डॉ मनोज कुमार एक्का ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सीएससी से निकलकर बस स्टैंड होते हुए म्योरपुर चौराहे तक गई, उसके बाद वापस स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर एक गोष्ठी में तब्दील हो गई। रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मी सहित आमजन ने “बीमार ना रहेगा अब लाचार, बीमारी का होगा मुफ्त उपचार” जैसे नारे लगाकर आमजन को जागरूक किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए केंद्र अधीक्षक डॉ मनोज कुमार एक्का ने बताया कि प्रतिवर्ष चयनित परिवार को योजना के अंतर्गत रुपया
500000 तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा, जो कि चयनित सरकारी एवं निजी चिकित्सालय में ही होगा। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी निजी सरकारी अस्पतालों में समस्त सेवाएं जैसे ऑपरेशन, दवा, भर्ती मरीज का खाना, एंबुलेंस, जांच, खून की जांच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है। समस्त अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड निःशुल्क बनता है, जिसको बनवाने हेतू प्रधानमंत्री पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और एक फोटो लाना अनिवार्य होगा। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर साह आलम अंसारी ने बताया कि सरकार की इस जनस्वाथ्य कल्याणकारी योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को ₹500000 तक का मुफ्त इलाज सरकार द्वारा सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कराया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी सीएससी पर जाकर अपना ई-कार्ड बनवाएं। बीपीएम संदीप सिंह ने बताया कि जनपद में रावर्ट्सगंज, घोरावल, केकराही, म्योरपुर, बभनी, बहुअरा, हिन्दुवारी इत्यादि लगभग 20 अस्पताल इस योजना से जुड़े हैं। इन अस्पतालों में जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, नाक कान गला, नेत्र रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, दंत रोग, सांस रोग, छाती रोग इत्यादि की निशुल्क इलाज की जाती है। रैली में मुख्य रूप से स्वास्थ शिक्षा अधिकारी शशि भूषण भारती, सुपरवाइजर सुनीता, फार्मासिस्ट सीपी सोनी व संजय श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।