बिरला कार्बन ने 200 बच्चों को बांटे निशुल्क यूनिफॉर्म

आदित्य सोनी

रेणुकूट।(सोनभद्र )नगर के निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत आदित्य बाल विद्या मंदिर कोडरी में पढ़ रहे 200 बच्चों में निशुल्क यूनिफॉर्म का वितरण किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्थान की महिला मंडल की अध्यक्षा वंदना सिंह के द्वारा बच्चों को यूनिफार्म का वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि ने कहा कि संस्थान द्वारा क्षेत्र के इस अति पिछड़े गांव में विद्यालय का संचालन किया जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि वे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम में मौजूद संस्थान के अधिकारी उपेंद्र मिश्रा ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और उनकी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें। अभिभावक यदि अपने बच्चे की पढ़ाई पर ध्यान देगा तो बच्चा बहुत आगे जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे विद्यालय में बराबर आएं और शिक्षकों से नियमित संपर्क में रहें।कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे मौजूद लोगों ने खूब सराहा।कार्यक्रम का संचालन बिड़ला कार्बन के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया गया। इस दौरान निवेदिता मुखर्जी,डॉ ए के चौधरी,रजनीश मिश्रा, मोहनलाल,रामानंद आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »