दुद्धी बालविकास के अधिकारियों व आगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मिलीभगत कर पड़ोसी राज्य छत्तिसगढ बेचा जा रहा पोसाहार
मामला म्योरपुर विकस खण्ड के लौबन्ध आरंगपानी बॉडर का
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड के लौबन्ध आरंगपानी बार्डर के सटे अति दुरूह क्षेत्र में इन दिनों सरकारी पोसाहार लाकर दूसरे बोरे में पैक करने का सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी पिता पुत्र की संलिप्ता इन गोरख धंधे में बताई जा रही है।उक्त गांव निवासी फुलबसीया देवी पत्नी बाबू लाल गुप्ता के घर मे लगभग 125 बोरी बालविकास परियोजना द्वारा फ्री में मिलने वाला पोसहार की बोरी मिलने का मामला आया है। सवाल खड़ा यह होता है कि इतनी भारी मात्रा में पोसहार कैसे उपलब्ध हुई अगर हुई भी तो इनके पीछे किसका हाथ है एक तरफ जहा योगी सरकार गर्भ में पलने वाले बच्चे पोस्टिक पोसाहार उपलब्ध कराने के लिये जरूरी है ।
यही प्रदेश सरकार की इस मंशा की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है सूत्र बताते है कि इस पोसाहार का धंधा काफी दिनों से फल फूल रहा है कुछ दलाल बाल विकास परियोजना के सीडीपीयो व आंगनबाड़ी कार्यक्रतियो से मिल कर सस्ते दर में 20 किलो व 27 किलोग्राम में मिलने वाले पोसाहार को आसानी से लेकर बगल के राज्य छत्तीसगढ में ले जाकर ऊंचे दाम पर बेच देते है लोगो मे जन चर्चा है कि जो इस कार्य मे संलिप्त है बकायदा एक पिकअप अपने पास रख कर स्वम् उसे चलते है ताकि किसी और कि इनके इस कारनामे के बारे में पता न चले इस बाबत जब घर स्वामी फुलबसिया से पूछा गया तो उसने बताया कि गांव के ही विजय पुत्र श्री किशुन दोनो बाप बेटा है बेटा विजय पिकअप चलाता है तथा बाप श्री किसुन ब्यापार को देखता है दो दिन पहले अपने पिकअप से मेरे घर पर 25 बोरा सत्तू लेकर आये और कल फिर दोबारा 100 बोरी सत्तू दोबारा लेकर आये और दिन भर प्लास्टिक फाड़ कर दूसरे बोरा में पैक कर के रात्रि में किरीब 10 बजे ले गए बताया कि पोसाहार रखने के एवज में 200 रुपये मुझे दिए थे हम अनपड़ नही समझ पाए कि सरकारी पोसाहार है ।लोगो का कहना है कि यह पोसाहार दुद्धी से लाया गया था और इसे दूसरे बोरा में पैक कर आसानी से पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है।
वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे
म्योरपुर थाने के एसआइ काशी सिंह कुशवाहा मौके पर पहुँच गृह स्वामी से बात चीत किया उन्होंने बताया इसकी जानकारी बालविकास के अधिकारियो को दे दी गयी है इस कार्य मे संलिप्त लोगो की तलासी की जा रही है
गांव के मुन्ना लाल गुप्ता,विनोद कुमार,बालेश्वर यादव,नंदलाल,विदेश कुमार यादव, राम सेवक यादव,राजकुमार,भगवान दास ने दुद्धी एसडीएम का ध्यान इस ओर आकृष्ठ कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।