अनपरा सोनभद्र । एसपी के निर्देश पर अनपरा पुलिस ने मंगलवार की शाम ग्राम सभा औड़ी स्थित बिछड़ी जंगल मे 32.50 0टन चोरी का कोयला बरामद कर शातिर कोयला चोर को धारा 379/411/413 में गिरफ्तार कर भेजा जेल।बता दें कि ऊर्जांचल दौरे पर आए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने की हिदायत दी थी।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र प्रभाकर चौधरी ने सभी अवैध कोयला, डीजल, कबाड़ के कारोबारियों का नाम गिनाते हुए चेतावनी दी थी कि सभी की जन्मकुंडली तैयार की जा रही है। इसमें संलिप्त किसी को बख्शा नही जायेगा।एसएचओ अनपरा शैलेश राय के दिशा निर्देश में उप निरीक्षक सर्वानंद यादव मय हमराही अशोक कुमार सोनकर,अजय यादव व श्रीकांत मय सरकारी वाहन यूपी 64 G 0398 से प्राइवेट चालक के साथ डीबुलगंज गश्त कर रहा था।तभी मुखबीर से सूचना मिली कि अभ्यासित कोयला चोर जीत वहादुर पुत्र रामनाथ निवासी आदर्श नगर ऑडी अनपरा सोनभद्र रेलवे ट्रैक पर खड़ी ट्रेनो से कोयला चोरी कर उतार कर बिछड़ी के जंगल मे रखा है।वह किसी भी समय भी बेच सकता है।आनन -फानन में पहुँची पुलिस ने चोरी के कोयले बरामद कर काटे पर तौल कराया गया 32.50 0टन निकला।पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।बताते चले कि पूर्ब में भी जीत बहादुर को 26 अप्रैल 2019 को एक ट्रक चोरी की कोयला बरामद कर जेल भेजा।और भी कोयला चोरो का होगा खुलाशा।