
स्वास्थ डेस्क।भारतीय भोजन का प्रमुख हिस्सा है लाल मिर्च। कई लोग समझते हैं कि लाल मिर्च सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन ऐसा नहीं है। इसमें पाए जाने वाले तत्त्व सेहत के लिए फायदेमंद हैं
बेहतर रक्तसंचार : रक्तसंचार में सुधार लाने का काम करती है लाल मिर्च। भोजन के साथ ली गई लाल मिर्च रक्त के प्रवाह की गति बढ़ाती है।
सुंदर बाल : लंबे व घने बाल चाहते हैं तो अपने भोजन में लाल मिर्च का प्रयोग कर सकते हैं। इससे बालों में चमक आती है और बाल लंबे भी होते हैं।
भूख बढ़ाए : भोजन का स्वाद व रंगत बढ़ाने में मददगार है लाल मिर्च। इसका तड़का अथवा लाल मिर्च से चमकता भोजन देख कर हमारी स्वाद ग्रथियां सक्रिय हो जाती हैं जिससे भूख बढ़ती है।
लाल मिर्च का रक्तवाहियों में रक्त के थक्के बनने से रोकाता है इसके सेवन से हार्ट अटैक की संभावना कम होती है। इसके अलावा अवांछित तत्वों को बाहर निकालने के साथ ही आंतों की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाता है।सौजन्स से पत्रिका।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal