सऊदी की ओर से कहा गया है कि दो से तीन सप्ताह में तेल उत्पादन अपने ढर्रे पर आ जाएगा।

रियाद। सऊदी अरब की तेल कंपनी सऊदी अरामको के तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमले के बाद से तेल की कीमतों में उछाल आया है। मगर राहत भरी बात यह है कि कुछ हफ्तों में यह स्थिति सामान्य हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी की ओर से कहा गया है कि दो से तीन सप्ताह में तेल उत्पादन अपने ढर्रे पर आ जाएगा।

गौतरलब है कि 14 सितंबर को हुए हमले में सऊदी के तेल उत्पादन में करीब 50 फीसदी की गिरावट आई। इससे दुनिया भर में तेल दामों पर असर पड़ने लगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में सोमवार को 20 फीसदी अधिक हो गए। करीब 30 साल बाद कच्चे तेल के दाम में एक दिन के अंदर इतना बड़ा उछाल देखा गया।

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बिना कोई साक्ष्य के इन हमलों के पीछे ईरान को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले को लेकर ईरान ने इनकार कर दिया है। वहीं ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खुमैनी ने अमेरिका के साथ किसी भी स्तर पर बातचीत से मना दिया है।सौजन्य से पत्रिका।

Translate »