सोनभद्र।जनपद सोनभद्र के रामपुर बरकोनिया थाना इलाके के रामपुर के कोणर के जंगल में आकाशीय बिजली का कहर।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चारवाहे भी रूप से झुलसे,साथ ही 172 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई।देर रात हुई बारिश में आकाशीय बिजली से हुआ हादसा।

आकाशीय बिजली से झुलसे चरवाहो को स्थानीय स्तर पर दवा इलाज कराया गया।वही स्थानीय लोगो ने बताया कि रात में रामपुर के कोणर के जंगल में अपने भेड़ों के साथ पेड़ के नीचे रुके हुए थे।तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 172 भेड़ो की मौत हो गयी।वही आगे बताया कि लाखों की भेड़ें भर गई है।

जानकारी के अनुसार रामपुर बरकोनिया थाना इलाके के कोंणर के जंगल में बीती रात तेज गरज -चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहाँ दो चरवाहे झुलस गए ,वही 172 भेडो की मौत हो गई। इतनी भीषण वारदात के बाद भी झुलसे हुए युवकों को जिला अस्पताल तक नहीं लाया जा सका।
बताते चलें कि जनपद सोनभद्र में आकाशीय बिजली का कहर लगातार लोगों पर बरस रहा है, लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, अगर 1 वर्ष का आंकड़ा निकाला जाए तो आकाशीय बिजली से 50 से अधिक लोगों की मौत और झुलसने की वारदात सामने आती है तो वही 500 से अधिक मवेशियों की मौते होती होगी। यह सिलसिला लगातार कई वर्षों से चला आ रहा है ।जनपद सोनभद्र के म्योरपुर, बभनी नगवा, चतरा, चोपन व दुद्धी ब्लाक के तमाम क्षेत्रों में आए दिन ऐसी वारदात बरसात के दिनों में सुनने और देखने को मिलती है। अगर सरकार समय रहते तड़ीयंत्र लगाकर इस क्षेत्र में पहल करे तो ,निश्चित तौर पर इन गरीब मजलूम समेत बेजुबान जानवरों की जान बचाई जा सकती है।

वही स्थानीय मोतीपाल ने बताया कि रात में रामपुर के कोणर के जंगल में अपने भेड़ों के साथ पेड़ के नीचे रुके हुए थे।तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 172 भेड़ो की मौत हो गयी।वही आगे बताया कि लाखों की भेड़ें भर गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal