
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। विकास खंड के ब्लाक संसाधन केंद्र के बगल में मानव रचना इंस्टीट्यूट का उद्घघाटन किया गया जिसका शुभारंभ समाजसेवी व दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक दीप नारायण सिंह ने फीता काट कर किया डायरेक्टर ए डी पांडेय ने बताया कि हमारे इंस्टीट्यूट में एडीसीए डीसीए ट्रीपल सी टैली जावा मल्टीमीडिया टाइपिंग हार्डवेयर इसके अतिरिक्त हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कोचिंग क्लास भी चलाए जाएंगे और दक्षिणांचल का अतिपिछड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी चलाए जाएंगे।
और शिलाई प्रशिक्षण ब्युटीशियन का भी प्रशिक्षण कराया जाएगा।इस दौरान दीपनारायण सिंह . एस के पाठक . मेहीलाल . नरेश . संजीत . पायल . आरती . राजेंद्र . मन्नू लाल . उमेश . सत्यनारायण . पवन दूबे एडवोकेट. संतोष दुबे चंद्रसेन पांडेय . श्याम पांडेय अरुण पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal