वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते ट्रैक्टर पर किया कार्यवाई

दुद्धी। उप प्रभागीय वनाधिकारी म्योरपुर कुंज मोहन वर्मा की अगुवाई में गठित टीम रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि से लेकर भोर तक दुद्धी,विंढमगंज एवं बघाडू वन क्षेत्र में अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया| अभियान के दौरान बघाडू वन क्षेत्र के पिपरडीह गांव में अधिकारियों का लोकेशन ले रहे एक बाइक सवार को पकड़ा,तो वह बाइक छोड़कर मौके से जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ| इसके कुछ ही देर बाद एक ट्रैक्टर-ट्राली अवैध बालू लेकर आते दिखी| विंढमगंज रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव की अगुवाई में गठित टीम ने उसकी घेराबंदी की,तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग खड़ा हुआ| कब्जे में आये बाइक एवं बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर वनकर्मी वापस लौटे| एसडीओं श्री वर्मा ने बताया कि कारवाई की जद में आये ट्रैक्टर-ट्राली को इसके पहले तीन बार जुर्माना लेकर छोड़ा गया था| किन्तु हिदायत के बावजूद संबंधित लोगों द्वारा नजर अंदाज करने की वजह से अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर-ट्राली को राज्य सरकार के पक्ष में जब्त करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है|

Translate »