दुद्धी।(भीमकुमार) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रेरणा एप के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षक संघ ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। दुद्धी नगर में सोमवार को देर शाम करीब सात बजे कैंडल मार्च निकाल कर कस्बा में भ्रमण किया और भ्रमण करने के बाद प्राचीन शिवाजी तालाब पर पहुँचकर सभा मे तब्दील कर दिया। सभा को सम्बोधित करते हुए भोला अग्रहरी, मुसई राम, जितेंद्र चौबे ने प्रेरणा एप का विरोध करते हुए कहा कि शासन ने पांच सितंबर से प्रेरणा एप के माध्यम से शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति तथा मिड डे मील का फोटो भी अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। जो कहीं न कहीं हमारी निजता का उल्लंघन हैं। यह सेल्फी दिन में तीन दफा फोटो एप पर अपलोड करना है। ऐसे में शिक्षा भी प्रभावित होगी।
इस पर अध्यापक जितेंद्र चौबे ने कहा कि एक तरफ सरकार कह रही है कि ढाई वर्षों में शिक्षा का स्तर बढ़ा है। जब शिक्षा का स्तर बढ़ा है तो शिक्षकों के पीछे कैमरा लगाने का क्या मकसद है। यह तो खुद ही साबित हो जा रहा है। कि परिषदीय शिक्षक पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर अविनाश गुप्ता, सर्वेश सिंह, राजेश पांडेय, बिहारी लाल गुप्ता, सगुप्ता बानो, अरुण रॉय, सुनील, मु0 आजम, अर्चना तोमर, मनीष श्रीवास्तव, ब्रिजेश, आरती सिंह, साधना, प्रियांशी, निधि सिंह, संगीता, मीरा, प्रियंका, माला सिंह, नीलम, शशि प्रभा सहित सैकड़ों की संख्या में अध्यापक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal