—मलेरिया,और मौसमी बीमारियों से जूझ रहे ग्रामीण
— म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जामपानी का मामला
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
8318670533
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जामपानी के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य और विकास विभाग के खिलाफ मलेरिया की दवा का छिड़काव न होने पर नारे बाजी कर प्रदर्शन किया और दवा छिड़काव की मांग उठायी।राम सहाई,मोहरलाल,राम किशुन,हरिहर,रामजीत, रामनाथ, मोतीलाल,राम सेवक,राम सिंह,सीता कुँवर,देवंती,दस्मतियाआदि ने आरोप लगाया कि गांव में दर्जनो लोग बुखार,दर्द से पीड़ित है।लोग एक एक सप्ताह तक चारपाई से उठ नही रहे है।मच्छरों के प्रकोप से लोग ठीक से सो नही पा रहे है,लेकिन ग्रामीण स्चच्छता अभियान के तहद प्रधान और सेकेट्री और न ही स्वास्थ्य विभाग दवा का छिड़काव करा रहा है,कहा कि गांव के लोग बीमारों के इलाज पर हज़ारो रुपये खर्च कर रहे।जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है। दवा भी पंचायत भवन पर 15 दिन से रखा हुआ है ।कहा कि जल्द मलेरिया रोधी दवा का छिड़काव नही हुआ तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।मामले को लेकर जिला मलेरिया अधिकारी ड़ी एन श्रीवास्तव ने सेल फ़ोन पर बताया कि स्वास्थ्य विभाग केवल चिन्हित गांव में दवा का छिड़काव करता है।बाकी गांव में ग्राम पंचायत की जिमेवारी है कि वह दवा का छिड़काव कराये।