
-जिलाधिकारी ने समुचित कार्यवाही का दिलाया भरोसा।
गुरमा,सोनभद्र।राबर्ट्सगंज तहसील से कट कर नवसृजन ओबरा मे प्रस्तावित ग्राम चिरहुली व करकी गांव को पुनः राबर्ट्सगंज तहसील मे यथावत रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के खुली बैठक का प्रस्ताव क्षेत्रीय विधायक ओबरा संजीव कुमार गौड व सांसद पकौड़ी लाल द्वारा लिखित

सहमती पत्र सोमवार के दिन जिलाधिकारी एस राम लिगंम को पत्र सौपा। इस पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि मंडल को समुचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष संदीप पांडेय,अपना दल के महिला सभा कि जिला महासचिव मीनू चौबे,भरत देव अवधनरायन देव पांडेय आदि लोग ग्रामीणों उपस्थित रहे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal