सोनभद्र। रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिछिया गांव एक युवक ने अपने अपहरण की साजिश रच परिवार वालो से दो लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव निवासी बबुन्दर पुत्र राधे ने शिकायत दर्ज कराया कि उसके भाई मनोज का अपहरण कर लिया गया है जिसके एवज में दो लाख रुपये की मांग किया जा रहा है।

जिस पर पुलिस टीम ने तत्परात दिखाते हुए सर्विलांस के माध्यम से अपहृत युवक की तलाश में जुट गयी। टीम ने सर्विलांस की मदद से युवक का लोकेशन वाराणसी के सामने घाट पर पाया। इस दौरान घर वालो ने बताये गए बैंक खाते में 50 हजार रुपये भेज भी दिया था। इस पर पुलिस को शक हुआ तो उसके घर के पास से पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया। इस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बाइक लेने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची थी। अपहरण रचने वाले युवक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ विधिक धाराओ में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal