
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी। एक ओर जहां देश, प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं ब्लाक में सम्बंधित विभागीय अधिकारी धृतराष्ट्र की भूमिका निभा रहे हैं। शिथिलता इतनी कि गांवों मे तैनात सफाई कर्मचारी सफाई करना तो दूर तैनाती स्थल तक भूल चुके हैं। गावों मे व्याप्त भारी गंदगी से संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है, जिससे ग्रामीण दहशतज़दा हैं।
बताते चलें कि बभनी क्षेत्र मे महीनो भर बीत जाते सफाई करना तो दूर, इन महाशय के दर्शन दुर्लभ हो जाते हैं। जिसका खामियाजा छात्र छात्राओ को भुगतना पड़ रहा है।विद्यालय के शौचालयों में गंदगी का अंबार लगा है। नालियां चोक पड़ी हैं। भारी गंदगी से संक्रामक बीमारियों का दहशत व्याप्त है। विभागीय उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से उक्त सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह है।

उच्चाधिकारियों के वरदहस्त से उक्त सफाई कर्मी नित्य अपनी तैनाती स्थल से नदारद रहता है । विकास खन्ड बभनीअंतर्गत बभनी के प्राथमिक विद्यालय डगडउवा टोला में शौचालय से लेकर ग्राउंड पर भी काफी गंदगी देखने को मिल रही है। जिसमें बच्चों के द्वारा बताया गया कि हम सब शौचालय का उपयोग साफ सफाई न होने के कारण नही कर पाते है।।
विद्यालय पर उपस्थित शिक्षक हरिओम सिंह जी के द्वारा बताया गया कि यहाँ पर सफाईकर्मी लगभग 1 महीने से नदारद है जो इससे पहले लगभग एक महीने पहले वह साफ करके चले गए जो फिर एक महीना हो गया वह दुबारा साफ करने नही आये हैं जिससे गंदगी का अंबार लगा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal