हिन्दी अपनी खासियतो अपनी तथा सहजता के कारण देश ही नहीं अपितु विश्व में लोकप्रिय है-रामेश्वर मिश्रा

पुरस्कार वितरण एवं हिन्दी दिवस समारोह मनाया गया ।

शक्तिनगर सोनभद्र। एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में हिन्दी दिवस-2019 के मौके पर आवासीय टाउनशिप स्थित कर्मचारी मनोरंजन मूवी हॉल में भव्य समारोह का आयोजन प्रभारी स्टेशन प्रमुख सुभाष चन्द्र नायक ,महाप्रबंधक ;प्रचालन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता आमंत्रित रामेश्वर नाथ मिश्रा, कवि एवं गीतकार चंद्रिका प्रसाद .पाण्डेय सहित हिन्दी साधना में लगे विद्वान अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप में दीप प्रज्ज्वलन किये जाने के उपरान्त राष्टगान से समारोह का शुभारंभ हुआ इस मौके पर विंध्यनगर से आए बृजेंद्र शुक्ल…..एवं रविंद्र मिश्र…की जोड़ी ने राग भोपाली में सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर ऐसी शमां बनायी गयी उपस्थित जन समुदाय एकाग्र भाव से मंच की ओर आकर्षित हो गया । इस मौके पर सुभाष चन्द्र नायक ने अभ्यागत विद्वान वक्ता रामेश्वर नाथ मिश्र तथा कवि एवं गीत कार चंद्रिका प्रसाद पांडेय एवं समारोह में उपस्थित विद्वानों का स्वागत करते हुए कहा कि हिन्दी अपनी खासियतो अपनी तथा सहजता के कारण देश ही नहीं अपितु विश्व में लोकप्रिय है । इसमें कोई संषय नहीं होना चाहिए कि हिन्दी राजभाषा से उठ कर राष्टभाषा के रूप में जानी जायेगी । इस अवसर विशेष पर उपस्थित मुख्य वक्ता रामेश्वर नाथ मिश्र अनुरोध ने हिन्दी के संवैधानिक पक्षों को रखते कहा कि आजादी के बाद जन प्रतिनिधियों ने देश की कामकाजी भाषा के रूप में हिन्दी का चयन किया था पर शर्त यह थी कि हिन्दी के साथ 15 वर्ष तक अंग्रेजी भी यथावत कार्य व्यवहार में रहेगी जो वास्तव में एक भूल शाबित हुई थी जिसके कारण हम स्व भाषा को उसका स्थान नहीं दे पाये हिन्दी के प्रति बढ़ते प्रेम और बदलते वक्त देष में स्वभाषा के प्रति बढ़ रहे अनुराग को देखते हुए विष्वास है कि भूल का सुधार होगा हिन्दी कामकाज का प्रतिषत बढ़ रहा है सभी के समग्र प्रयास से हिन्द की हिन्दी राष्ट भाषा के रूप में जानी जायेगी । इन्ही शब्दों के साथ श्री मिश्रा ने सिंगरौली विद्युत गृह में भाषा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो को बेहतर बताया । इस समारोह में श्री आलोक चन्द्र ठाकुर, अपर महाप्रबंधक एनटीपीसी रामागुण्डम, प्रवेश मिश्रा ; सिंगरौली डीपीओ डा0योगेन्द्र मिश्रा ;शक्तिनगर कवि एवं गीतकार ने अपने व्याख्यान एवं कविताओं से उपस्थितों को आनंदित किया वहीं हिन्दी के प्रति उत्साह वर्द्धक माहौल बनाया । इस अवसर पर सेंट जोसेएफ, केन्द्रीय विद्यालय ,विवेकानन्द वरिष्ठ मा0 विद्यालय, विंध्य वैभव संस्थान सिंगरौली, बालभवन के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थितों की खुब वाहवाही लूटी । कार्यक्रम के अंतिम सोपान पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित हिन्दी विद्वानों ने पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया । कार्यक्रम का संचालन श्री आदेश कुमार पाण्डेय, प्रबंधक मानव संसाधन-राजभाषा द्वारा किया गया ।

Translate »