सोनभद्र।मानव पेयजल व पशु पेयजल के लिए जल संरक्षण जरूरी है, लिहाजा सहिजन गांव के तालाब को आदर्श तालाब का रूप देने के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करके नियमानुसार तालाब के सुन्दरीकरण की कार्यवाही की जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने सहिजनकला गांव के तालाब का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धितों को दियें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सहिजनकला के तालाब का स्वरूप काफी बेहतर है, जरूरत है तालाब के इनलेट और आउटलेट को बेहतर करते हुए तालाब के भीटों पर छायादार पौध रोपित करने के साथ ही नागरिकों को मार्निंग वाक के दृष्टिगत सीमेन्टेड कुर्सियों की स्थापना करायी जाय, जिससे तालाब आदर्ष का रूप ले और जल संरक्षण के साथ ही गांव के नागरिकों के लिए स्वस्थ्य मनोरंजन में सहायक रहें। इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0के0 अग्रवाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 रामकुवर सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal