दुद्धी।(भीमकुमार) विंढमगंज थाना क्षेत्र के घिवहि गांव के बैरियाखाड़ में 11 हजार वोल्टेज की जर्जर तार से कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है। घिवहि गांव के निवासी गौरीशंकर कुशवाहा ने बताया कि गांव में कुल लोहे की 30 पोल में 18 पोल जंक लगने के वजह से जर्जर हो गया है किसी भी समय यह विद्युत के खंभे गिर सकते हैं। और गांव में दयाशंकर के घर से नंदू के घर तक के बीच में 11 हजार वोल्टेज की जो 3 तार होते हैं। जिसमें दो ही तार ले जाया गया है, बीच से एक तार गायब है जो पिछले 8 वर्षों से यही हाल में पड़ा हुआ है। इसकी सूचना जेई व एसडीओ को दिया गया है। फिर भी यह लापरवाही विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के वजह से लगातार हो रही है। जो सरकार के आँखों पर पट्टी बांधने का काम कर रहे हैं।