
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
डायल 100 व 1090 आदि हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देकर किया जागरूक।
बभनी। थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नवाटोला बभनी में अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, उ0प्र0 वाराणसी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र की संयुक्त अध्यक्षता में जन-चैपाल आयोजित किया गया। एडीजी महोदय द्वारा जन-चैपाल में आये

स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित को जल्द से जल्द निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा उपस्थित लोगों से विशेष रुप से कहा गया की अपने बच्चों को लगातार विद्यालय भेंजते हुए उनकी पढ़ाई पर अधिक ध्यान दिया जाय तथा बच्चों के स्कूलों में जाकर अध्यापकों से मिलकर पढ़ाई के बारे पूछताछ किया जाय। तत्पश्चात स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहें सरकारी योजनाओं तथा डायल100, 1090

इत्यादि के बारे में बता कर जागरुक किया गया। इस मौके पर सीआरपीएफ कमाण्डेट, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी बभनी एंव अन्य आलाधिकारीगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal