बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी। विकास खंड के कुछ विद्यालयों में हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय खोतोमहुआ में प्रधानाध्यापिका शुभनीता के द्वारा बच्चों को बताया गया कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है इसका सम्मान करें। हमारे राष्ट्रभाषा के महत्व को समझें इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज चपकी में भी सविता कुमारी जायसवाल के द्वारा हिन्दी के महत्व को समझाया गया
दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज जनता शिक्षण संस्थान अमेरिकन पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज शिक्षण संस्थान देवनाटोला शिवम संकल्प इंटर कॉलेज बकरिहवां समेत अन्य विद्यालयों में निबंध अंताक्षरी वाद-विवाद भाषण प्रतियोगिता के साथ-साथ साहित्य कवियों भारतेन्दु हरिश्चन्द्र मुंशी प्रेमचंद मैथिली शरण गुप्त समेत अन्य कवियों पर प्रकाश डाला गया वहीं विकास खंड बभनी के समीप उच्च प्राथमिक विद्यालय तेलजर में प्रधानाध्यापक शंभूनाथ ने भी ब्लैकबोर्ड पर कई कवियों व साहित्यकारों का चित्रांकन कर हर कवियों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया इसके साथ-साथ अपने काव्य पाठ के माध्यम से बच्चों का उत्साह वर्धन किया जो जिसमें सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के द्वारा सविता जायसवाल एस के पांडेय अमरदेव पांडेय चिंता यादव वी के श्रीवास्तव सहायक अध्यापक अवधेश अवधेश भारती गोपाल कुशवाहा इत्यादि ने कार्यक्रम आयोजित किया।