एसडीएम ने राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर दिलाई शपथ

दुद्धी।(भीमकुमार) तहसील सभागार में एसड़ीएम सुशील कुमार यादव ने राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य उद्देश्य को लेकर समस्त लेखपाल बीएलओ एकत्रित बाल विकास परियोजना के अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई। और कहा कि स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता, गर्भावस्था जाँच और पोषण देखभाल, शीघ्र स्तनपान व्यवहार, सही समय पर ऊपरी आहार और निरन्तरता आदि पर प्रचार-प्रसार कर समुदाय को जागरूक करना है। इसके अतिरिक्त एनीमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिये आयरन सेवन एवं खाद्य विविधता संबंधित उपायों तथा पाँच वर्ष तक के बच्चों की शारीरिक वृद्धि निगरानी, किशोरी-शिक्षा, पोषण शिक्षा का अधिकार, सही उम्र में विवाह, सफाई और स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से पोषण विषय को जन-आन्दोलन का रूप देना है।

Translate »