रामजियावन गुप्ताबीजपुर(सोनभद्र): म्योरपुर ब्लाक के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल बीजपुर में शनिवार को हिंदी दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय में गोष्ठी का आयोजन कर बच्चों को हिंदी भाषा के प्रयोग एवं उसके सनातनी गौरवमई इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं बच्चों के लिए हिंदी में कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संध्या सिंह द्वारा विद्यालय के हिंदी शिक्षक नारायण दास गुप्ता एवं शिक्षिका बेबी श्रीवास्तव को उपहार देकर सम्मानित किया गया । उक्त अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए सहायक अध्यापक अजय गुप्ता ने हिंदी के प्रयोग, शुद्ध उच्चारण के बारे में बताया गया ।
उन्होंने बच्चों को विद्यालय के पुस्तकालय से हिंदी विषय के ज्यादा से ज्यादा पुस्तकों के पठन पर जोर दिया गया । उक्त अवसर पर सहायक अध्यापक मनोज दुबे ,सीलम यादव, पूजा यादव ,शालिनी जायसवाल ,रविंद्र श्रीवास्तव, दमयंती सिंह उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal