वाराणसी में लगातार दूसरे दिन भी पुलिस एनकाउंटर, झुन्ना गैंग का एक और शूटर पकड़ा गया

दिव्यांग हत्याकांड और पाइप व्यापारी हत्याकांड में शामिल रहा है पकड़ा गया बदमाश

वाराणसी। सारनाथ के रिंगरोड के संदहा इलाके में शुक्रवार को पुलिस और बदमाशों में एक बार फिर मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25000 हजार का इनामी टुनटुन पटेल पुलिस की गोली से घायल हो गया। टुनटुन पटेल झुन्ना पंडित गैंग का सदस्य है और वह दिव्यांग हत्याकांड और पाइप व्यापारी हत्याकांड में भी शामिल रहा है।

मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और जिला पुलिस ने लगातार दूसरे दिन यह कार्रवाई की है। गुरूवार को भी कैंट थाना क्षेत्र के लालपुर के पास ऐढ़े गांव में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह और इंस्पेक्टर कैंट अश्विनी चतुर्वेदी ने घेराबंदी कर झुन्ना गैंग के दो शूटरों को पकड़ा था। हालांकि इस फायरिंग के दौरान झुन्ना पंडित और टुनटुन फरार हो गया था। शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सारनाथ के रिंगरोड के संदहा इलाके में घेराबंदी की और मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी टुनटुन को धर दबोचा। घायल बदमाश टुनटुन को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया है।

Translate »