29 ग्राम पंचायतों का प्रशासनिक व्यवस्था कोन थाने में हो जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय विंढमगंज के इलाके में लगभग 29 ग्राम पंचायतो का अब तक प्रशासनिक व्यवस्था के तहत सीओ सर्किल दुद्धी तहसील को दुद्धी से हटाकर कोन थाने में करने के कारण ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है। विंढमगंज जिला पंचायत सदस्य जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि विंढमगंज इलाके को प्रशासनिक व्यवस्था के कार्य हेतु सी ओ सर्किल के काम कराने के लिए कोन व रावटसगंज जाना एकदम उल्टा है जहां हम लोग राष्ट्रीय राजमार्ग रीवा रांची मेन रोड से महज 14 किलोमीटर दूर दुद्धी तहसील पर जाकर काम करा लिया करते हैं वही कोन थाना में चले जाने से 40 किलोमीटर का सफर करना पड़ेगा जो ग्रामीणों के लिए काफी चिंतनीय सोचनीय हैं साथ ही साथ कौन विंढमगंज मार्ग में घनघोर जंगल व टेढ़े मेढ़े सड़क होने के कारण आए दिन लूटपाट कि घटनाएं भी होती रहती है इसलिए विंढमगंज क्षेत्र का सीओ सर्किल कोन थाने में जाना दुर्भाग्यपूर्ण है रमेश चंद्र एडवोकेट ने कहा कि यह काफी सोचनीय विचारणीय बात है कि विंढमगंज का क्षेत्र प्रशासनिक कार्यों के लिए दुद्धी में स्थित सीओ सर्किल पर जाकर बहुत ही आराम से अपना काम करा कर अपने अपने घरों को 4 घंटे में चले आते हैं परंतु कोन थाना में सीओ के चले जाने के कारण अब इस क्षेत्र में अशिक्षित ग्रामीणों को लगभग 40 किलोमीटर का सफर करना पड़ेगा जिससे पूरा सुबह से लेकर शाम तक का दिन व्यर्थ गंवाना पड़ेगा जो ग्रामीणों के लिए काफी परेशानी का सबब खड़ा हो जाएगा इसके लिए हम सभी लोग जिले के आला अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराकर विंढमगंज क्षेत्र में रह रहे ग्राम पंचायत के रहवासियों को यथास्थिति दुद्धी तहसील में ही बने रहने देने के लिए आवेदन करेंगे ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक राम प्रसाद यादव अमर सिंह गौड ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र पासवान संतोष यादव रामनारायण शर्मा सुधीर पासवान ने कहा कि सरकार के द्वारा जितनी सुविधा हम लोगों को दुद्धी में स्थित सीओ सर्किल से हम लोग जुड़ कर अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं उतना ही खराब अब हम ग्रामीण को सीओ सर्किल कोन थाने में हो जाने के कारण परेशानियों का सबब झेलना पड़ेगा हम विंढमगंज क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत रहवासियों को अब प्रशासनिक व्यवस्था के तहत काम कराने के लिए कोन, रावटसगंज का सफर तय करना पड़ेगा जबकि हम लोग अभी के स्थिति में दुद्धी में मात्र 14 किलोमीटर के सफर करके सीओ सर्किल, ब्लॉक, तहसील, मुंसिफ मजिस्ट्रेट के यहां बड़े आराम से मेन रोड से होते हुए पहुंच जाते हैं और अपना संपूर्ण काम करा कर तत्काल मेन रोड होते हुए अपने घरों को चले आते हैं हम सभी लोग ग्रामवासियों के साथ एकजुट होकर जिले के आला अधिकारियों से मिलकर इस बात से अवगत कराएंगे कि हम विंढमगंज क्षेत्र में रह रहे हजारों हजार ग्रामीणों को यथास्थिति में रहने दिया जाए हम लोग दुद्धी से ही जुड़े रहने में अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं।

Translate »