आकाशीय बिजली से एक महिला समेत दो पुरुषों की मौत

घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र गुप्ता) स्थानीय तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को तेज गरज चमक के साथ बरसात हुई। जिसमें आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव के दो पुरुष तथा एक महिला की मौत मवेशियों को चराते समय हो गई।उन्ही लोगों की 8 बकरिया तथा दो बैल भी झुलस कर मर गए। जानकारी के मुताबिक पेढ़ ग्राम पंचायत के हड़हिया नहर के समीप नौगढ़वा के जंगल में शाम चार बजे पेढ़ हड़हिया निवासी मंगरी (65) तथा उसी गांव के रहने वाले तेरस (56) बकरियों को चरा रहे थे। उसी दौरान उस स्थान से कुछ दूरी पर पेढ़ नौगढ़वा निवासी बाबूलाल केवट (55) अपने किसी कार्य में दो बैलों के साथ लगे थे। तभी तेज बरसात शुरु हुई। मंगरी और तेरस महुआ के पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े हो गए। उसी समय तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौत हो गई। उनकी आठ बकरियां भी मर गई। उधर बाबूलाल खेत में जुताई करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दम तोड़ दिए।उनके दोनों बैल भी मर गए। घटना से परिजनों के साथ साथ गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना ग्राम प्रधान सुभाष पटेल ने पुलिस तथा लेखपाल को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल श्री राम भी पहुंच गए।

Translate »