स्टेट चैम्पियनशिप  में दमखम दिखाने को बनारस के पहलवान तैयार

*VARANASI*

स्टेट चैम्पियनशिप कुश्ती चैंपियनशिप के लिए बनारस की टीम घोषित, 19 सितंबर से गाजियाबाद में होनी है चैंपियनशिप

वाराणसी।स्टेट चैम्पियनशिप में अपना और अपने शहर का नाम रोशन करने के लिए बनरास के पहलवानों ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्हें बस मुकाबले का इंतजार है।

बता दें कि 23 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता 19 से 21 सितंबर तक गाजियाबाद में आयोजित की जा रही है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए वाराणसी जिले की कुश्ती टीम का चयन कर लिया गया है।

*स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल को सिगरा स्टेडियम में मुकाबला
जिला कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव व डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के कुश्ती कोच गोरख यादव के अनुसार चुनी गई टीम इस प्रकार है…

बालिका वर्गः 50 किलो में उमेश्वरी, सिगरा स्टेडियम, 53 किलो में मोनिका यादव, गया सेठ, 55 किलो में अपेक्षा सिंह, स्वामीनाथ, 59 किलो में पूनम पाल, सिगरा स्टेडियम, 62 किलो में पूजा यादव, सिगरा स्टेडियम, 65 किलो में भावना, सिगरा स्टेडियम, 72 किलो में रेणुका उपासनी, सिगरा स्टेडियम, 76 किलो में राजेश्वरी सिंह, सिगरा स्टेडियम।

बालक फ्री स्टाइलः 57 किलो में मुलायम यादव, बजरंग नगर, 61 किलो में धर्मराज यादव,कपीसा, 65 किलो में विवेक कुमार यादव, मूंगवार, 70 किलो में तेजवीर सिंह यादव, गौरा कला, 74 किलो में कुलदीप यादव, कपीशा, 79 किलों में सचिन गिरी, डीएलडब्ल्यू, 86 किलो में शिव कुमार यादव, महमूदपुर, 92 किलो में रामाश्रय यादव, सिगरा स्टेडियम, 97 किलो में मृत्युंजय यादव, गऊडीह, 125 किलो में मुलायम सिंह यादव, गउडीह।

बालक ग्रिकोरोमनः 55 किलो में मनोहर यादव, कपीसा, 60 किलो में अजीत कुमार, डीएलडब्ल्यू, 63 किलो में आशीष कुमार यादव, कपीयशा, 67 किलो मैं शुभम चौबे, कपीशा, 72 किलो में पंकज तिवारी, आशापुर, 77 किलो में सुनील कुमार यादव, डीएलडब्लू, 82 किलो में सुशील कुमार, डीएलडब्लू, 87 किलो में दिव्यांश सिंह, डीएलडब्ल्यू, 97 किलो में अजय यादव कपीशा, 130 किलो में सुनील यादव, सारनाथ।

यादव ने बताया कि सभी पहलवान 17 सितंबर को मंडुवाडीह स्टेशन से मंडुवाडीह एक्सप्रेस से रात 9:00 बजे गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

Translate »