योगी आदित्यनाथ का जनपद सोनभद्र दौरा आज,करेगे योजनाओं की बौछार

सोनभद्र।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज घोरावल तहसील क्षेत्र के उभ्भा गांव में 17 जुलाई को हुए नरसंहार में मारे गए 11 मृतको के परिजनों व 28 घायलो समेत ग्रामीणों से मिलने जा रहे है।सुबह 10:55 पर हेलीकाप्टर से उम्भा गांव पहुंचेगे मुख्यमंत्री।जहाँ फर्जी ढंग से कोआपरेटिव सोसाइटी के नाम की गई 1135 बीघा जमीन को ग्रामीणों को पट्टा किया जाएगा।

बताते चले कि जिला प्रशासन 1135 विघे कोआपरेटिव की जमीन को बंजर घोषित कर दिया गया है,जिसमे से 851 विघे जमीन आज मुख्यमंत्री 281 लोगो को पट्टा के रूप में देने के लिए आ रहे है।साथ ही जनपद सोनभद्र के विकास के लिए 340 करोड़ की लागत की 50 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है,कई जनपदों की पुलिस,पीएसी,सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।वही उभ्भा गांव को भी पूरी तरफ से सजाया जा चुका है।चारो तरफ स्वच्छता के तहत साफ-सफाई किया गया है।

बताते चले कि 17 जुलाई को ग्राम प्रधान उभ्भा द्वारा जमीन कब्जे के दौरान हुए विवाद के बाद चली गोली में 11 ग्रामीणों की मौत हो गयी थी और 28 से अधिक घायल हो गए थे।जिसके बाद राजनीतिक शियासत गरमा गई।और घायलो के जख्मो पर मरहम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश प्रभारी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को आना पड़ा।इसके बाद एक के बाद एक सभी दलों के लोग उभ्भा को भुनाने में लग गए।जिसके बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भी आना पड़ा था।

Translate »