फाइल फोटो
सोनभद्र।उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में 17 जुलाई को उभ्भा गांव में आदर्श सहकारी कृषि समिति की जमीन को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष के बाद 11 लोगों की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को फिर से गांव पहुंच रहे हैं। सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के उम्भा गाँव में हुये खुनी संघर्ष में मारे गए लोगों के परिजन को सीएम योगी आदित्यनाथ जमीन वितरण का प्रमाणपत्र बांटेंगे। सीएम 1135 बीघा जमीन को सोसाइटी से मुक्त कराकर ग्राम समाज के नाम होने के बाद इसमें से 851 बीघा जमीन 281 लाभार्थियों को बांटेंगे।इस नरंसहार में मारे गए 11 लोगों के 14 परिजन के साथ ही 20 घायलों को 7.5-7.5 बीघा जमीन का प्रमाणपत्र बांटेंगे। इसके साथ मुख्यमंत्री अन्य 247 लोगों को पात्रता के अनुसार, ढाई बीघे से लेकर एक बीघा तक जमीन के मालिकाना हक का प्रमाण पत्र देंगे। देश की आजादी के बाद सोनभद्र के आदिवासियों को जमीन के मालिकाना हक की सबसे बड़ी सौगात सीएम शुक्रवार को देंगे। सोनभद्र में सीएम कुल 281 लोगों को 851 बीघा जमीन का वितरण करेंगे।
सोनभद्र के अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने कुल 1135 बीघा जमीन को सोसाइटी से मुक्त कराकर ग्राम समाज के नाम पर दर्ज कर दिया है। इसमें से ही 851 बीघा जमीन 281 लाभार्थियों को दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घोरावल तहसील के उभ्भा गांव में एक घंटे रहेंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार दिन में 10 बजकर 50 मिनट पर घोरावल तहसील के उम्भा गांव में बने हेलिपैड पर उतरेंगे। यहां पर आदिवासियों के पट्टे, विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे। इसके साथ ही वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सोनभद्र के बाद सीएम चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेंगे।