
बीजपुर(सोनभद्र) नेमना भंटाबारी- धौरहवा सम्पर्क मार्ग बरसात में बह जाने से नेमना गावँ के कई टोला के लोगो का आवागमन बाधित हो गया हैं। रामनरेश, रामकेश, भैयाराम, परशुराम, कृष्णा, परमेश्वर, मुन्नीलाल, सत्यकुमार, लक्ष्मीनारायन, फूलचंद, अशोक कुमार कृष्णा आदि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत पत्र संख्या 40020019014793 के माध्यम से बताया कि नेमना भनताबरी से उत्तर की तरफ जनकु प्रजापति के घर तक लगभग 2 से 2.5किलोमीटर कच्ची सम्पर्क मार्ग बरसात में कटान हो गया हैं

जिससे ग्रामीणो को आने जाने काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया । इसलिये इसे तत्काल बनवाने की मांग की हैं। इस संदर्भ में ग्राम प्रधान नेमना सीताराम से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कच्ची सड़क हैं अगर बरसात में मिट्टी डालेंगे तो बह जायेगा बरसात के बाद उस रोड का कार्य होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal