म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
गुरुवार को सोनभद्र जनपद के पिछडे़ ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वगींण विकास के लिये सदैव प्रयासरथ, समाज के लोगों का स्वास्थ्य सेवा में जीवन देने वाली त्याग की प्रतिमूर्ति डा. रागिणी बहन का जन्मदिन आश्रम के 13 अन्य केन्द्रों व विद्यालयों के के गोविन्दपुर में मनाया गया। सभी कार्यकर्ता भाई बहन मिलकर श्रमदान व प्रेरणा. स्थल पर प्रार्थना कर डा रागिणी बहन को याद किए। सभा में डॉ रागिनी कार्यो व उनके विचारों के बारे में चर्चा किया गया। उनके लिखे पुस्तक “मानव और स्रस्टि का नाता” का वाचन किया गया। रागिणी बहन स्वस्थ्य रहने के लिए खादी के कपड़े पर बल देती थी।पहनावे ऐसे हो जो तन को पूरी तरह ढके व ढीले हो। ऐसे विचारों पर चर्चा किया गया। संयोग है कि प्रेमभाई व रागिणी बहन का जन्मदिन व स्वर्गवास लगभग एक ही तिथियों में हुआ है। दोनों.महापुरुषों प्रेमभाई व रागिणी बहन का जन्म 10 व 12 सितंबर व स्वर्गवास 7 व 4 नवंबर है। संचालन शिवशरण भाई ने किया।मौके पर डॉ विभा,विमल भाई,लालबहादुर,लालमन,विजय कनौजिया,देव् नाथ ,माया सिंह,इंदुबाला सिंह ,भोला मुल्की आदि रहे